Top Ad unit 728 × 90

फोन से कॉन्टेक्ट्स डिलीट हो जाएं तो ऐसे करें रिकवरonline kaise kare

फोन से कॉन्टेक्ट्स डिलीट हो जाएं तो ऐसे करें रिकवर


फोन से कॉन्टेक्ट्स डिलीट हो जाएं तो ऐसे करें रिकवर
§  स्मार्टफोन यूजर्स के सामने अक्सर यह समस्या आती है। आपके मोबाइल में स्पेस की समस्या। स्पेस खाली करने के लिए आपको अपना कुछ डाटा डिलीट करना पड़ता है।


तो इस तरह रिकवर हो सकता है आपकी पेनड्राइव का डिलीटेड डेटा

तो इस तरह रिकवर हो सकता है आपकी पेनड्राइव का डिलीटेड डेटा

जयपुर
स्मार्टफोन यूजर्स के सामने अक्सर यह समस्या आती है। आपके मोबाइल में स्पेस की समस्या। स्पेस खाली करने के लिए आपको अपना कुछ डाटा डिलीट करना पड़ता है।
पर इसी चक्कर में कई बार आपकी कुछ जरूरी चीजें भी डिलीट हो जाती हैं। अब ऐसे में कुछ ऐसा डिलीट हो जाए जो आपके लिए बेहद जरूरी हो जैसे आपके कॉनटैक्ट्स।

READ: फोन में अपने आप कट जाते हैं पैसे तो कीजिए ये उपाय

तब आपके सामने बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है पर ऐसी स्थिति में भी इस समस्या का समाधान है।  कांटैक्ट्स डिलीट होने पर आपको ये उपाय करने होंगे।
·         सबसे पहले आपको इसके लिए एंड्रायड डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा। आपको बता दें कि यह सॉफ्टवेयर फ्री नहीं है।
·          
·         जब आप फोन में एंड्रायड डिवाइस मैनेजर इंस्टॉल कर चुके हैं, तब फोन को पीसी से कनेक्ट कर लें।
·          
·         अब आपको यूएसबी डिबगिंग को ऑन करना होगा। एक बार जब आपका डिवाइस आइडेंटिफाई हो जाए तब आप स्कैन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं
·          
·         अब दिए गए विकल्प में से जो भी फाइल आपको दुबारा चाहिए उसे सेलेक्ट करें, जैसे कॉन्टेक्ट्स। जो भी फाइल आपको सिलेक्ट करनी हो उसपर क्लिक करके नेक्स्ट पर क्लिक करें। इसके बाद Allow पर क्लिक कर स्टार्ट करें।
·          

·         अब आपको रेड और ब्लैक कलर में फाइल्स दिखेंगी। इनमें रेड कलर फाइल्स वो हैं जिन्हें फोन मेमोरी से डिलीट कर दिया गया था। इन्हें सिलेक्ट करके रिकवर किया जा सकता है।
फोन से कॉन्टेक्ट्स डिलीट हो जाएं तो ऐसे करें रिकवरonline kaise kare Reviewed by raj on 01:47 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by wordmehelp © 2014 - 2015
Powered By Blogger, Share by Star Tuan

Biểu mẫu liên hệ

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.