Top Ad unit 728 × 90

online aadhar card kaise banaye

online aadhar card kaise banaye 




दोस्तों, आज हम आपको बतायेगे की हम घर बैठे अपने आधार कार्ड में गलत हुए अड्रेस, पिता व पति का नाम कैसे सही करवा सकते है । अब तक आपने सीखा की हम अपना आधार कार्ड में , मोबाइल नंबर, ईमेल, नाम, जन्मतिथि, जेंडर कैसे सही करबाए, आज आप सीखेगे की हम अपना अड्रेस और पिता या पति का नाम कैसे सही करवाए,  घर बैठे आधार कार्ड में हुई किसी भी गलती को सही करवाने के लिए जरुरी है की हमारा मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ रजिस्टर हो ।
अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ रजिस्टर नहीं है तो पहले रजिस्टर करवा ले, यहाँ क्लिक कर जाने आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करते है ।
Aadhar Card me Apna Address Sahi kare Online
इस पोस्ट में हम आपको आधार कार्ड में अपने पिता, पति का नाम या अड्रेस कैसे सही करेगे यह बतायेगे, आधार कार्ड में अपना अड्रेस, पिता या पति का नाम सही करने के लिए नीचे आधार अपडेट बटन पर क्लिक  करे और नीचे दिये गए निर्देशों का अनुसरण करे ।
Update Aadhaar
स्टैप 1 :- आधार कार्ड अपडेट करने के लिए लोगिन करे ।
चेन्ज योर नेम की बटन पर क्लिक करने के बाद नीचे दिये गए स्टैप नियमानुसार फालो करे ।
Aadhar card me Naam sahi karne ke liye sabse pahle login kare
1. Enter Your Aadhaar Number: यहाँ पर आगे खाली बॉक्स में 12 अंको का आधार नंबर टाइप करे ।
2. Text Verification: टेक्स्ट वेरीफिकेशन में ऊपर चित्र में दिया गया कोड टाइप करे ।
3. अब Sent OTP बटन पर क्लिक करे । Sent OTP बटन पर क्लिक करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर One Time Password (OTP) कोड भेजा जायेगा ।
4. Enter Recived OTP : यहाँ पर खाली दिये गए बॉक्स में मोबाइल पर आया हुआ OTP कोड टाइप करे ।
5. OTP कोड टाइप करने के बाद Login बटन पर क्लिक करे ।

स्टैप 2 :- आधार कार्ड में एड्रेस या पिता, पति का नाम सही करने के लिए Address का विकल्प चयन करे और अपनी सही जानकारी भरे ।
Aap es Post se Jaanege ki Aap Apna Address Father, hasband ka Naam Aadhar Card Me kaise sahi Kar sakte hai
1. आधार कार्ड में अड्रेस व पितापति का नाम सही करने के लिए Address के सामने दिये गए बॉक्स पर क्लिक कर टिक का निशान लगाये ।
2. अब Submit बटन पर क्लिक करे ।
3. यहाँ पर आप अगर पिता या पति का नाम का नाम सही करना चाहते है तो उनका संबोधन सेलेक्ट करे 
जैसे – पति का नाम टाइप कर रहे है तो W/O, पिता का नाम टाइप कर रहे है तो (पुरुष में) S/O, पिता का नाम टाइप कर रहे है तो (स्त्री में) D/O, को सेलेक्ट करे 
4. अब अगर आपने W/O सेलेक्ट किया है तो पति का नाम टाइप करे, और अगर आपने S/O या D/O सेलेक्ट किया है तो पिता का नाम टाइप करे 
क्रम संख्या 3, 4 भरना अनिवार्य है अब चाहे आपके पिता या पति का नाम गलत हो या ना हो-
5. अब अपना Address सही सही भरे 
6. अब Submit Update Request बटन पर क्लिक करे ।
एक बार अपनी भरी गई डिटेल दोवारा जाँच ले अगर एड्रेस या पिता पति का नाम अब ही गलत या अधूरा दिख रहा है तो  Modify बटन पर क्लिक कर दोवारा से सही भरे-
5. चित्र के अनुसार दिये गए बॉक्स पर पर क्लिक कर टिक का निशान लगाये 
6. अब Proceed बटन पर क्लिक करे 
स्टैप 3 :- आधार कार्ड में अड्रेस व पिता, पति का नाम सही करने के लिए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे ।
Your request requires upload of a valid and self attested document proof. Maximum Size : 2 MB File types supported: .jpg, .pdf, .tiff, .jpeg, .png. Please upload and submit.
1. Proof of Address के सामने जो दस्तावेज आप अपलोड कर रहे है वह सेलेक्ट करे ।
2. Select File and Uplode में जो Proof of DOB सेलेक्ट किया है वह अपलोड करे 
3. अब Submit बटन पर क्लिक करे ।
आधार कार्ड में अड्रेस व पिता, पति का नाम अपडेट कराने के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ (संलग्न ) कर सकते है ।
आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए कौन कौन से कागज अपलोड कर सकते है  यहाँ क्लिक कर दस्तावेज की सूची डाउनलोड करे– और POA में से कोई भी एक मान्य दस्तावेज पर अपने हस्ताक्षर करे और स्कैन कर उसे अपलोड कर दे ।
स्टैप 4 :- BPO Service Provider Selection
BPO Service Provider Selection

1. अब Aegis या Karvy में दोनों में से किसी एक बॉक्स पर क्लिक करे ।
2. उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करे ।
3. अगले पेज Update Request Complete का पेज खुलेगा वहाँ पर आपका आधार अपडेट रुकेस्ट नंबर होगा वह नोट कर ले, या Print कर ले आप Downlode file बटन पर क्लिक कर आधार अपडेट स्लिप डाउनलोड भी कर सकते है  ।

अब आप आधार कार्ड में नाम सही करना सीख गए है अगर आप को अब भी कोई समस्या आ रही है तो हमें कमेन्ट करे ।
online aadhar card kaise banaye Reviewed by raj on 01:53 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by wordmehelp © 2014 - 2015
Powered By Blogger, Share by Star Tuan

Biểu mẫu liên hệ

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.